अस्पताल में अनियमितता देख जताई नाराजगी, स्टाफ नर्स का रोका वेतन , दवाओं की कमी पर मांगा स्पष्टीकरण
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/महाराजगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल का रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं में कई खामियां मिलीं, जिस पर सीएमओ ने नाराजगी जताई।
अध्यक्ष डॉ. अनिल जायसवाल सहित कई कर्मियों को फटकार लगाई गई। वहीं, महिला वार्ड में मरीजों को 24 घंटे से पहले डिस्चार्ज किए जाने के मामले में स्टाफ नर्स संध्या का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।
सीएमओ ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जानकारी न होने पर आयुष चिकित्सक डॉ. बी.जे. मौर्य को फटकार लगाई, साथ ही दवाओं की कमी की शिकायत पर फार्मासिस्ट अजय कुमार और समीर उल्लाह से स्पष्टीकरण तलब किया गया।
डॉ. शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी हालत में बाहरी दवा न लिखी जाए और मरीजों को यह जागरूक किया जाए कि अस्पताल में हर माह चार दिन मुफ्त अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है।
उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में लगे उपकरणों , मॉनिटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य सुविधाओं की भी जानकारी ली तथा स्टाफ को बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

