जीएसटी घटते ही विपक्ष में मची उछल-पुथल, कहा “जिसका नाम निर्भय, उसे कैसा भय रहेगा”
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
परतावल/ महराजगंज। पनियरा विधानसभा क्षेत्र के हरपुर चौराहे पर आयोजित नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स बैठक व जन वार्ता कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भाजपा कभी हिंदू और मुसलमान में भेदभाव नहीं करती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकारें “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के मंत्र पर चल रही हैं। उन्होंने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जब जीएसटी लागू हुई थी तो विपक्षी दलों ने हाय-तौबा मचाई थी, अब जब मोदी सरकार ने जीएसटी घटा दी है तो फिर उनके “पेट में उछल-पुथल” मच गई है।

निर्भय सिंह की तारीफ करते हुए बोले ‘जिसका नाम निर्भय, उसे कैसा भय रहेगा’ । जमाल सिद्दीकी ने युवा भाजपा नेता निर्भय सिंह की खुलकर प्रशंसा की और कहा कि महराजगंज की धरती पर पहली बार आकर उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हुई है। यह संभव हुआ अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सलाउद्दीन खान के प्रयासों और निर्भय सिंह की लोकप्रियता के कारण।
उन्होंने कहा कि सपा-बसपा जैसी पार्टियों ने वर्षों तक मुसलमानों के वोट लेकर सिर्फ राजनीति की, जबकि असल सम्मान भाजपा ने दिया है।
केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं हर वर्ग तक पहुंच रही : निर्भय सिंह कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए भाजपा युवा नेता प्रेम शंकर उर्फ निर्भय सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। यही भाजपा की नीति और प्रतिज्ञा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक सलाउद्दीन खान, जिला अध्यक्ष इल्ताफ खान, खुर्शीद अंसारी, ताज जहीर, हेसामुद्दीन खान ,अर्जुन सिंह, जनार्दन सिंह, श्याम पांडेय, उमर आलम, अभिनव पांडेय, ईश्वर यादव, साबिर खान, इस्लाम खान, हरिकेश सिंह, जयराम यादव, गोविंद यादव, विक्रम यादव, नितेश यादव, अनिल निषाद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

