छात्राओं के लोकगीत ने लूटी वाहवाही, प्रियंका विश्वकर्मा को मिला प्रथम पुरस्कार
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज जनपद के विकासखंड पनियारा अंतर्गत ग्राम पंचायत उस्का में स्थित हाजी अजहर खान इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने महाराजगंज महोत्सव में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने लोकगीत नृत्य, पोस्टर मेकिंग, साइंस क्विज़ एवं साइंस मॉडल एक्ज़िबिशन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत लोकगीत “कहाँ गेल लड़कियाँ हो” और “खेतवा में सोहे किसान” दर्शकों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
इसी क्रम में विद्यालय की छात्रा प्रियंका विश्वकर्मा ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।


