पीएचसी में ताला, सड़क पर हुआ प्रसव , एंबुलेंस ने नहीं उठाया फोन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज


परतावल /महराजगंज। स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही एक बार फिर शर्मसार कर गई। सोमवार देर रात श्यामदेउरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर ताला लटका होने के कारण एक प्रसूता को सड़क पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। एंबुलेंस को कई बार फोन करने के बावजूद कॉल रिसीव नहीं हुआ।

ग्राम महम्मदा टोला दरवा निवासी निक्की पत्नी विजय को शाम करीब साढ़े सात बजे प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने एंबुलेंस सेवा से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मजबूर होकर ससुर रामचंदर बाइक से बहू को लेकर पीएचसी पहुंचे, जहां मुख्य द्वार पर ताला बंद मिला।

निराश परिजन वापस लौटने लगे, तभी अस्पताल से करीब दो सौ मीटर दूर निक्की की हालत बिगड़ गई और सड़क पर ही प्रसव हो गया। स्थानीय महिलाओं ने अंधेरे में प्रसव कराया। नवजात के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कंबल व पानी की व्यवस्था की।

गनीमत रही कि जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि श्यामदेउरवा पीएचसी पर अक्सर समय से पहले ताला जड़ दिया जाता है और रात्रि ड्यूटी पर तैनात कर्मी अनुपस्थित रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *