हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली, महाराजगंज।भिटौली थाना क्षेत्र के बेलवा बुजुर्ग और विशुनपुर खुर्द के बीच नहर की पटरी पर बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। बेलवा बुजुर्ग निवासी अधिवक्ता नीरज पटेल किसी आवश्यक कार्य से परतावल से घर लौट रहे थे कि तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें सरकारी अस्पताल परतावल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया। वर्तमान में उनका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घायल अधिवक्ता के पिता संजय पटेल ने थाना भिटौली में तहरीर देकर न्यायिक कार्रवाई की मांग की है।
थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है, मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

