युवाओं को मिलेगा स्व-रोजगार का अवसर, पंजीकरण अनिवार्य
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। खादी ग्रामोद्योग विभाग, महराजगंज के तत्वावधान में आगामी 31 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम विकास खंड पनियरा के ग्राम सभा कुआंचाप, पोस्ट माधोनगर में प्रातः 10 बजे से शुरू होगा।
इस अवसर पर विभागीय अधिकारी युवाओं को खादी एवं ग्रामोद्योग योजनाओं, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) तथा स्व-रोजगार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देंगे। कार्यक्रम में बेरोजगार नवयुवक एवं नवयुवतियों को पंजीकरण कर योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, महराजगंज ने विकास खंड पनियरा क्षेत्र के सभी इच्छुक लाभार्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।

