उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली/ महराजगंज! भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अभी चाइनीज लहसुन की तस्करी और लाल चंदन की लकड़ी का मामला चल ही रहा था कि आज एसएसबी जवानों ने भारत-नेपाल सीमा से सटे सोनौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत श्यामकाट गांव के बागीचे से एक पिकअप पर लदा 126 कैरेट चाइनीज आम बरामद कर अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए नौतनवां कस्टम को सुपुर्द कर दिया है।
इस सिलसिले में पिकअप को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है और चालक से पूछताछ जारी है।
इस संबंध में एसएसबी 22 वाहिनी के सहायक सेनानायक सेफ एन वन ने मीडिया को बताया कि आज एसएसबी के जवान रूटीन चेकिंग पर थे तभी नेपाल सीमा से सटे भारतीय गांव श्यामकाट के बागीचे में लखनऊ नंबर की एक पिकअप वैन दिखाई दी संदेह होने पर जब पर जब उसे चेक किया गया तो उसमें आम भरा हुआ था। चालक को हिरासत में ले कर जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह चाइनीज आम है जिसे लखनऊ मंडी में पहुंचाना है। फिलहाल जवानों ने पिकअप को अपने कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। पिकअप पर 126 कैरेट आम लदा हुआ है। जिसे विधिक कार्रवाई के लिए नौतनवां कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।