हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
परतावल (महराजगंज)।श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नटवा जंगल गांव में बुधवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर एक महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता कौशिल्या देवी पत्नी उमेश साहनी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गांव के मंगेशर राजभर, राहुल गुप्ता और सावित्री ने पहले भी 27 सितंबर को उससे गाली-गलौज व मारपीट की थी। उस वक्त ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया था।
लेकिन बुधवार सुबह तीनों आरोपी दोबारा उसके घर पहुंचे और पुरानी बात को लेकर झगड़ा करने लगे। आरोप है कि गाली-गलौज के साथ उन्होंने कौशिल्या देवी पर लात-घूंसे से हमला किया और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

