हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
परतावल /महराजगंज। परतावल–पिपराइच मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। अनियंत्रित बाइक फिसलने से एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। घायल की पहचान जय हिंद पासवान (23) पुत्र रामकिशून पासवान, निवासी बसहियां बुजुर्ग टोला नेवाजी बारी (थाना श्यामदेउरवा) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह किसी कार्य से परतावल की ओर आ रहा था, तभी बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई।
राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह ने घायल को निजी वाहन से सीएचसी परतावल भेजा, जहां से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे की मुख्य वजह अत्यधिक रफ्तार रही।
Post Views: 184