हर्षोदय टाइम्स /विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महराजगंज।परतावल ब्लॉक के धर्मपुर में स्थित आर.के. एकेडमी विद्यालय में बुधवार को स्थापना दिवस कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चौरी-चौरा विधायक इंजीनियर सरवन निषाद एवं विद्यालय प्रबंधक आर.के. साहनी द्वारा दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर उत्साह, उल्लास और देशभक्ति के रंगों में सराबोर दिखा। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि विधायक सरवन निषाद ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा विद्यालय चलाना एक पुण्य कार्य है, क्योंकि शिक्षा ही वह दीपक है जो अंधकार को मिटा देता है। शिक्षक समाज के सच्चे निर्माता हैं, जो बच्चों को भविष्य की दिशा देते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक कुम्हार की तरह होते हैं, जो मिट्टी को अपनी कला से सुंदर आकार देते हैं, वैसे ही शिक्षक बच्चों के व्यक्तित्व को गढ़ते हैं।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने विद्यालय के टॉपर छात्र को साइकिल भेंट कर सम्मानित किया, वहीं विद्यालय प्रबंधक आर.के. साहनी ने सभी छात्रों, अभिभावकों और ग्रामवासियों को सहभोज कराया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार, अभिभावक, ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। पूरा विद्यालय प्रांगण तालियों की गूंज और खुशियों के माहौल से गूंज उठा।

