हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। जिले के ठूठीबारी थाना क्षेत्र के गड़ौरा बाजार स्थित एक कोचिंग सेंटर का कथित वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। वीडियो में एक शिक्षक भोजपुरी गाने पर छात्राओं के साथ फूहड़ अंदाज में ठुमके लगाते नजर आ रहा है। विरोध करने पर छात्राओं को जबरन नचाने की भी कोशिश की जा रही है। मामला सामने आने के बाद अभिभावकों में आक्रोश है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

