हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महाराजगंज:दुर्गावती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज प्रयाग नगर भैंसा में सोमवार को एक मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 के कक्षा छठवीं और नवीं में उत्तीर्ण हुए मेधावियों सुधांशु निषाद, सूर्यांश पटेल, रणवीर यादव,दिव्यांशी यादव,आसिफ, संजीव यादव व उनके अभिभावकों को फूलमाला पहनाकर,मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। सम्मान पाकर मेधावी गदगद हो उठे व उनके हौसलों को आगे की उड़ान हेतु सुनहरे पंख लग गए।होनहारों की इस उपलब्धि पर संस्था के संस्थापक प्रबंधक उपेंद्र मिश्र ने कहा कि शिक्षा से कठिन से कठिन लक्ष्य भी प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर संरक्षक राजेश त्रिपाठी, प्रधानाचार्या करुणामणि पटेल, उप प्रधानाचार्य राजेश कुमार तिवारी, प्राथमिक अनुभाग की प्रधानाचार्या सीमा पांडेय व उप प्रधानाचार्या नेहा पटेल ,कार्यालय अधीक्षक रमेश चंद पटेल,शैक्षणिक प्रभारी
मनमीत कुमार पटेल सहित राजेंद्र कुमार ,श्रवण विश्वकर्मा , अनिल त्रिपाठी ,महेंद्र उपाध्याय ,अनिल गुप्ता, राहुल साहनी, राहुल जायसवाल, विश्वजीत गिरी,ऊषा सिंह, नेहा मद्धेशिया ,अमृता पांडेय आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं सहित मेधावियों के अभिभावक राम बहाल निषाद, रामेश्वर पटेल, रवि प्रताप यादव, श्याम बदन, सदरे आलम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
