हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
छपिया बाजार (महराजगंज)। HDFC बैंक शाखा छपिया बाजार में गुरुवार को ‘फेस्टिव ट्रीट्स लोन मेला’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सचिन कुमार सिंह रहे। शाखा प्रबंधक अखिलेश श्रीवास्तव के निर्देशन में आयोजित इस मेले में विभिन्न प्रकार के लोन योजनाओं की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में उप शाखा प्रबंधक ब्रह्मानंद गुप्ता, असिस्टेंट मैनेजर नागेन्द्र सिंह, कॉर्पोरेट अकाउंट मैनेजर टाटा के दुर्गेश सिंह, राजेश सिंह, हिमांशु पांडेय, मोहम्मद आमिर अली, रवि, मोहम्मद जफर एवं सिद्धार्थ पटेल सहित बैंक के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मेले में ग्राहकों को वाहन, गृह, पर्सनल एवं बिजनेस लोन पर विशेष छूट और ऑफर की जानकारी दी गई। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।