त्योहारों से पहले विस्फोटक पदार्थों की अवैध बिक्री पर पुलिस ने कसा शिकंजा, परतावल चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में छापा
महराजगंज। त्योहारों के मद्देनज़र अवैध पटाखों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत श्यामदेउरवां थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने 10 बोरियों में भिन्न-भिन्न प्रकार के अवैध विस्फोटक पटाखे बरामद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तथा क्षेत्राधिकारी सदर जयप्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में की गई।
जानकारी के अनुसार, चौकी प्रभारी परतावल उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह तथा मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी उपनिरीक्षक सारिका सिंह मय टीम क्षेत्र में अवैध पटाखों की बिक्री रोकथाम हेतु गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध पटाखों की बिक्री हेतु भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखे हुए हैं। सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ग्राम हरपुर तिवारी और कस्बा परतावल में छापा मारकर 10 बोरी अवैध पटाखा बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
1. मनोज पुत्र रामचन्द्र गुप्ता (उम्र 40 वर्ष), निवासी महदेवा, थाना श्यामदेउरवां।
2. दिनेश पटवा पुत्र स्व. हिरालाल पटवा (उम्र 50 वर्ष), निवासी सोहसा बासपार, थाना श्यामदेउरवां।
3. मुख्तार पुत्र कमाल (उम्र 36 वर्ष), निवासी लक्ष्मीपुर जरलहिया, थाना श्यामदेउरवां।
पुलिस ने अभियुक्तों को मौके से हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 5/9B(1)(B) व धारा 288 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस टीम में चौकी प्रभारी परतावल उ0नि0 अमित कुमार सिंह, मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी उ0नि0 सारिका सिंह, सिपाही सुदामा यादव, विकास यादव, प्रमोद यादव, रामबदन यादव, हैदर अली, सलाउद्दीन, राकेश यादव, सोनू गुप्ता और आशीष यादव शामिल रहे।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि त्योहारों में सुरक्षा दृष्टि से ऐसे तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है जो अवैध विस्फोटक सामग्री का कारोबार करते हैं। अभियान आगे भी जारी रहेगा।
