पीड़ित हरिकेश यादव ने लगाया चौकी प्रभारी पर पक्षपात का आरोप, एसपी से लगाई गुहार
हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
घुघली (महराजगंज): ग्राम बिरैचा निवासी हरिकेश यादव पुत्र रामदुलारे यादव ने पुलिस अधीक्षक महराजगंज को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पीड़ित के अनुसार, 25 मई 2025 की शाम करीब छह बजे गांव के ही रामसनेही, जोखन, उत्तम और अजय उर्फ अछैबर पुरानी रंजिश के चलते लाठी-डंडे से लैस होकर उसके घर पर चढ़ आए। हमलावरों ने गाली-गलौज करते हुए महिलाओं और बच्चों पर हमला किया और जान से मारने की धमकी दी।
आरोप है कि इसी दौरान रामसनेही ने पुलिस को मिथ्या सूचना दी कि प्रार्थी के परिवार ने एक युवक की हत्या कर शव घर में छिपा दिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रार्थी के वृद्ध पिता व बड़े भाई को चौकी पर रातभर बैठाए रखा। बाद में जब हरिकेश ने युवक राजन को थाने पर हाजिर 3इस2, तब जाकर परिवार को छोड़ा गया।
हरिकेश यादव ने बताया कि 7 जून 2025 को थाना घुघली में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसकी जांच चौकी प्रभारी अशोक गिरी को मिली थी। लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट नहीं लगाई गई। पीड़ित का आरोप है कि सत्ता पक्ष के दबाव में मुख्य आरोपी अजय उर्फ अछैबर का नाम निकालने की कोशिश की जा रही थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी महराजगंज ने अब जांच की जिम्मेदारी सदर सीओ को सौंप दी है। पीड़ित ने उम्मीद जताई है कि अब उसे न्याय मिलेगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
