हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने किडनी चोरी के आरोपित फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में फैली दहशत के बीच लोगों ने राहत की सांस ली है।
जानकारी के मुताबिक, शातिर रिजवान नामक युवक कोटवा बाजार में “न्यू लाइफ़ केयर हॉस्पिटल” नाम से अस्पताल चला रहा था। बिना किसी डिग्री और मेडिकल मान्यता के वह खुद को डॉक्टर बताकर मरीजों का इलाज और ऑपरेशन करता था। हाल ही में उसने पथरी का ऑपरेशन करने के बहाने एक मरीज की किडनी ही निकाल डाली।
पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद मामला उजागर हुआ तो पुलिस हरकत में आई। थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि फर्जी डॉक्टर रिजवान को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। ऑपरेशन के दौरान किडनी निकालने के बाद रिजवान ने उसके साथ क्या किया, इसकी भी तहकीकात जारी है।
पुलिस का कहना है कि इस पूरे प्रकरण में रिजवान का एक और साथी शामिल था जिसकी तलाश अभी भी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही दूसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना ने पूरे कुशीनगर जिले में सनसनी फैला दी है। आमजन में आक्रोश है कि आखिर बिना अनुमति और योग्यता के कोई कैसे अस्पताल चला सकता है। स्थानीय लोग स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठा रहे हैं और ऐसे फर्जी चिकित्सालयों पर तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
