20 अप्रैल तक भूसा बनाने वाले रिपर से भूसा बनाने पर रोक :  डीएम

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/ पुनीत पाण्डेय

महाराजगंज जनपद में गेहूं की फसल तैयार हो गई है और इसका सुरक्षित कटाई एवं भंडारण नियंतात आवश्यक है। विगत कुछ दिनों में गेहूं की खड़ी फसल मे आग लग जाने के कारण व्यापक रूप से छती दर्ज की गई है । गेहूं की तैयार फसल को किसानों द्वारा कंबाइन मशीन एवं हाथों से कटाई की जाती है । कृषिको द्वारा कंबाइन मशीन के साथ भूसा बनाने की मशीन स्ट्रा रीपर से गेहूं की बचे हुए डंटल को काटकर भूसा बनाया जाता है विगत वर्ष के अनुभव एवं प्राप्त शिकायत के आधार पर स्ट्रा रीपर मशीन से निकलने वाली चिंगारी से फसल एवं उसके अवशेष में आग लग जाती है जिसके कारण आसपास गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने की पूर्ण आशंका उत्पन्न होती हैं । इस समस्या को देखते हुए कार्यालय जिलाधिकारी द्वारा किसानों की खड़ी फसल की सुरक्षा के लिए भूसा बनाने वाली रीपर मशीन नहीं चलने का आदेश दिया है साथ ही पकड़े जाने पर उचित दंड का प्रबंधन भी किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *