इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे नौतनवा में ईडी टीम की छापेमार कार्यवाही

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो छोटेलाल पाण्डेय

महराजगंज जनपद के इंडो- नेपाल बॉर्डर से सटे व्यावसायिक कस्बा नौतनवां के मुख्य मार्ग के एक्सिस बैंक के पास आज दिन बृहस्पतिवार को अलह सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने एक कपड़ा व्यवसायी के घर पर छापा मारा। ईडी की टीम सुबह से ही जांच में जुटी है और साथ इस टीम के साथ बैंक और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, लगभग दर्जनों अधिकारी का एक दल कपड़ा व्यवसायी गणेश मद्धेशिया के घर पर कार्रवाई शुरू की। इस आधिकारिक टीम ने व्यवसायी और उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई रुपये के बड़े लेनदेन से जुड़े मामले में की जा रही है। ईडी की इस छापेमार कार्यवाही से स्थानीय व्यापारियों में अफरा-तफरी का माहौल है। हालांकि, जांच टीम के सदस्य इस मामले में कोई जानकारी साझा करने से बच रहे हैं। छापेमारी अभी भी जारी है और मामले की पूरी जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही सामने आ पाएगी। स्थानीय लोग यह जानने के लिए उत्सुक है कि इस कार्रवाई की पैसे अगली वजह क्या है

ईडी की टीम अभी भी व्यापारी के घर में जांच पड़ताल कर रही है और हर दस्तावेज तथा डिजिटल उपकरण की गहन जांच पड़ताल हो रही है क्यास लगाए जा रहे हैं की जांच पूरी होने के बाद इस मामले में जुड़े तथ्य सामने आएंगे फिलहाल स्थानीय व्यापारियों में अभी हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *