हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। धानी ब्लॉक के ग्राम पंचायत बैसार में बुधवार को आयोजित खुली बैठक उस समय रणभूमि में तब्दील हो गई, जब शौचालय निर्माण के पैसों को लेकर ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्षों में हाथापाई तक की नौबत आ गई।

जानकारी के अनुसार, बैठक में ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण में गड़बड़ी और धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया। इस दौरान ग्राम प्रधान पर अमर्यादित भाषा इस्तेमाल करने का भी आरोप लगा। माहौल गरम होते ही दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने आ गए और विवाद मारपीट में बदल गया।
सूचना मिलते ही धानी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह भीड़ को काबू में किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। देर शाम तक गांव में तनाव का माहौल बना रहा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत में कई योजनाओं के भुगतान को लेकर विवाद लंबे समय से चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।