हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली /महराजगंज : घुघली विकास खंड के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर खास में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां घर के समीप लगा विद्युत पोल गिरकर आवासीय परिसर के दीवाल पर अटक गया, हालांकि गनीमत रही कि उस समय करंट प्रवाहित नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
घटना ग्राम निवासी विजयपाल यादव के घर की बताई जा रही है। पीड़ित परिवार ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने कई बार विद्युत उपकेंद्र भिटौली महाराजगंज व स्थानीय विधायक को शिकायत पत्र देकर पोल की जर्जर स्थिति की जानकारी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
लगातार बारिश से पोल की जड़ कमजोर हो गई और लालमन यादव के घर के समीप अचानक दीवाल पर अटक गया। जो कभी भी दीवाल तोड़कर जमीन पर गिर सकता है । ग्रामीणों का कहना है कि यदि पोल पर करंट प्रवाह के समय गिरा तो तो बड़ा हादसा हो सकता हैं ।
स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई है और मांग की है कि जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त पोल को बदलकर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।


 
	 
						 
						