हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
घुघली/महराजगंज- 12/04/2025 शनिवार को थाना परिसर घुघली में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
इस दौरान सदर तहसीलदार पंकज कुमार शाही, नायब सीसी विवेक कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से फरियादियों की समस्याओं को सुना और त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए आश्वस्त कराया। इस दौरान कुल चार मामले आए जो राजस्व से संबंधित थे जिसमें किसी भी मामले का मौके पर निस्तारण नहीं हो पाया।
इस दौरान थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह,जखीरा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र जैन, सभी हल्को के लेखपाल और पुलिस व राजस्व विभाग से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


