नौतनवां में अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर का आज नगर अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख ने संयुक्त रूप से किया उदघाटन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

नौतनवां/ महराजगंज( हर्षोदय टाइम्स): नौतनवां नगर के वार्ड नं. 12 सिद्धार्थ नगर में अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर का आज नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी और ब्लाक प्रमुख नौतनवां राकेश मद्धेशिया ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना की।

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि इस केंद्र से स्थानीय जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस केंद्र में आधुनिक चिकित्सा उपकरण और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं उपलब्ध होंगी।

ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने कहा कि अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से लोग अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का समय पर और उचित समाधान पा सकेंगे।

कार्यक्रम के अंत में स्थानीय निवासियों ने स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन पर खुशी जाहिर की और उम्मीद जताई कि इससे नौतनवां नगर और आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा।

इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी रतनपुर डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि शहरी आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पर प्राथमिक स्तर पर दवा एवं जांच का लाभ आमजन को निशुल्क दिया जाएगा।

इस दौरान डॉ मंजुला शुक्ला,सभासद अजय दूबे,अनिल मद्धेशिया,राहुल दुबे,दुर्विजय मनोज जायसवाल, आनन्द मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *