हर्षोदय टाइम्स/ विमलेश कुमार पाण्डेय
महराजगंज। मौसम विभाग द्वारा शनिवार को भारी बारिश को लेकर जारी रेड अलर्ट का असर जिले में साफ दिखा। घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत घुघली–शिकारपुर मुख्य मार्ग पर पोखरभिड़ा स्थित एचपी पेट्रोल पंप के सामने एक विशाल पेड़ बारिश के कारण अचानक सड़क पर गिर पड़ा।
पेड़ गिरने से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पिछले एक घंटे से यातायात ठप है और राहगीरों को तेज बारिश के बीच भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और वन विभाग को घटना की जानकारी दे दी है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक राहत कार्य शुरू नहीं हो सका था। परेशान लोग जल्द कार्रवाई कर आवागमन बहाल करने की मांग कर रहे हैं।

