महिला कल्याण विभाग महराजगंज ने छात्राओं को दिया समान अधिकारों का संदेश
हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महराजगंज। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के तहत शनिवार को महिला कल्याण विभाग द्वारा लैंगिक समानता विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सूर्य नारायण सिंह कन्या इंटर कॉलेज भिटौली में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का उद्देश्य लड़का-लड़की में भेदभाव मिटाकर समाज में लैंगिक समानता (Gender Equality) स्थापित करना था, ताकि हर व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के सम्मान, सुरक्षा और अवसर मिल सके।
जिला प्रोबेशन कार्यालय से आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रत्ना तिवारी ने किया। उन्होंने विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। वहीं लक्ष्मी रावत ने वन स्टॉप सेंटर की योजनाओं के बारे में बताया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा पाण्डेय समेत पल्लवी सिंह, मधुमिता सिंह, पूनम वर्मा, शशि लता पांडे, कुसुम त्रिपाठी, संध्या चौधरी, ममता शुक्ला, रेणुका चंद्र, रोशनी वर्मा, संगीता सिंह, राधा गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
नुक्कड़ नाटक में कलाकार महिमा यादव, काजल, सनी, शिल्पा कनौजिया, सानिया खातून, तन्नू पटेल, अंशिका मौर्य, गीतांजलि जायसवाल, नेहा, कृति आर्य, प्रांजलि, शीतल मीणा चौधरी व दिव्या साहनी ने दमदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं और संदेश दिया गया कि लैंगिक समानता ही सुरक्षित और समृद्ध समाज की नींव है।



 
	 
						 
						