ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

पनियरा/महराजगंज। दिन शुक्रवार को विकासखंड पनियरा  के ब्लाक सभागार में  क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक आवश्यक बैठक ब्लाक प्रमुख वेदप्रकाश शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में तमाम विकास कार्यों पर चर्चा की गयी और सदस्यों से प्रस्ताव भी लिया गया।

इस बैठक में पिछली बैठक के कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया। जिसे उपस्थित सदस्यों ने पुष्टि की। सदन में खण्ड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय ने बीते वर्ष में हुए कार्यों का लेखा- जोखा प्रस्तुत किया और इस वित्तीय वर्ष की योजनाओं को बताया।

ब्लाक प्रमुख वेदप्रकाश शुक्ला ने कहा कि पूरे प्रदेश में पनियरा पहला ब्लाक है, जहां वातानुकूलित कमरे आधुनिक साज सज्जे और डिजिटल व्यवस्था से लैस कार्यालय है। अब सभी कर्मचारियों के लिए नये आवास का भी निर्माण कार्य शुरू हो गया है। केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है।

इस बैठक में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अधिदेव कश्यप, एबीएसए शिवकुमार, ग्राम प्रधान श्रवण गुप्ता, विरेन्द्र यादव, सरवन कुमार अंगद मद्धेशिया, मनोज राव जितई प्रसाद, रामनेवास निषाद, सूर्यभान साहनी, सदानंद वर्मा, डीएन गुप्ता, नीरज गौतम, मनोज यादव, सतीश सिंह, एडीओ पंचायत गुड्डू प्रसाद, सचिव आनंद पाण्डेय, ऋषिराज पटेल, सुनील गौड़, अरुण ठाकुर, ऋषिकेश पटेल, पूर्व प्रमुख जयनाथ सिंह, हरेराम यादव, सुनील कन्नौजिया, गणेश प्रजापति शिव शंकर यादव उर्फ गाम यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *