हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/महराजगंज जिले में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों, पैथॉलॉजी और क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को नगर पंचायत परतावल में डिप्टी सीएमओ एवं नोडल अधिकारी डॉ. केपी सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परतावल-गोरखपुर मार्ग पर स्थित बीना क्लीनिक को बिना पंजीकरण पाए जाने पर सील कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायत के आधार पर की गई। टीम ने पूरी कार्यवाही की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया कि जिले में बिना पंजीकरण चल रहे अस्पताल और पैथॉलॉजी सेंटर मरीजों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हैं। ऐसे संस्थानों पर लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
यह कदम स्वास्थ्य सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन की सख्ती का बड़ा संकेत माना जा रहा है।

