फोन पर माफिया का भाई बता मांगी एक करोड़ की रंगदारी, चलाई थी गाड़ी पर गोली , 5 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

गोरखपुर/महराजगंज : शाहपुर में 18 फरवरी को प्रापर्टी डीलर अंकुर शुक्ला को माफिया का भाई बनकर कॉल करके एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। इसके बाद 24 फरवरी को प्रापर्टी डीलर के दरवाजे पर खड़ी कार पर गालियां चलाकर आरोपियों ने दहशत फैलाई थी।


बीते दिनों एक प्रापर्टी डीलर ने रंगदारी मांगे जाने को लेकर शाहपुर थाने में केस दर्ज कराया था। गोरखपुर क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम ने मामले में आरोपी पांच आरोपियों को सीसी कैमरे की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। घटना में समलित एक अपराधी फरार है जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने 25000 नगद इनाम देने की घोषणा किया।


शाहपुर थानाक्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर की कार पर फायरिंग कर हड़कंप मचा दिए। स्विफ्ट डिजायर कार सोमनाथ शुक्ला की है। यह पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड है।
माफिया के भाई के नाम पर प्रॉपर्टी डीलर के मुताबिक 18 फरवरी को उनके पास अनजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को एनकाउंटर में मारे गए माफिया विनोद उपाध्याय का भाई संजय उपाध्याय बताते हुए उनसे रंगदारी मांगी, ऐसा न करने पर धमकी भी दी। फिलहाल पुलिस जब इस मामले की जांच की तो पता चला कि फोन माफिया के भाई ने नहीं किया था बल्कि किसी और ने उसके नाम पर धमकी दिया।


प्रॉपर्टी डीलर के मुताबिक शाहपुर थानाक्षेत्र के श्रीराम चौराहा निवासी सोमनाथ शुक्ला के घर के बाहर उनकी स्विफ्ट डिजायर कार (UP53EE5454) खड़ी थी। रात लगभग 11:35 बजे एक बाइक पर सवार दो युवक उधर से निकले। पीछे बैठक युवक ने कार पर चलती बाइक से फायर कर दिया और दोनों भाग निकले। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर बताया कि शाहपुर पुलिस से अपने क्राइम ब्रांच के सहयोग से पांच अभिलेखों को गिरफ्तार कर लिया एक अभियुक्त फरार है उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *