हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
सिसवा बाजार / महराजगंज, 25 सितंबर। जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरली पुल के पास गुरुवार शाम लगभग चार बजे बड़ा हादसा हो गया। रेलवे समपार फाटक संख्या 27 के निकट मोड़ पर तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर करीब 30 फीट गहरे पानी भरे गड्ढे में जा गिरी।
हादसे में तीन लोग घायल हुए। घायलों की पहचान कोठीभार क्षेत्र के ग्रामसभा निपनिया निवासी श्रीनेत, सिसवा नगरपालिका के राजाजीपुरम वार्ड निवासी सलमान और अखतरीन के रूप में हुई। श्रीनेत के पैर में फ्रैक्चर हो गया जबकि अखतरीन के सिर में गंभीर चोट आई है।
राहगीरों की सूचना पर कोठीभार थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने जेसीबी मशीन की मदद से बोलेरो को बाहर निकलवाया। घायलों को सिसवा सीएचसी ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर श्रीनेत और अखतरीन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि बोलेरो को अहिरौली ग्रामसभा में सुरक्षित रखवाया गया है। हादसा उस समय हुआ जब बोलेरो खड्डा से सिसवा की ओर जा रही थी।


 
	 
						 
						