हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज- सिसवा नगरपालिका के चौधरी चरण सिंह वार्ड में शुक्रवार की सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। मृतका की पहचान 24 वर्षीय निर्मला के रूप में हुई है। सुबह उसका शव घर के अंदर पाया गया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका की सास धर्मावती शव को तत्काल सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचीं, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने निर्मला को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर कोठीभार पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
निर्मला की शादी करीब तीन वर्ष पहले रमेश यादव से हुई थी। उसका डेढ़ साल का एक मासूम बेटा है। उसका पैतृक घर कुशीनगर जनपद के क्रांति चौराहा कुर्मी पट्टी में स्थित है।
घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष के लोग भी सिसवा पहुंचे और मौत पर सवाल उठाए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, वहीं इलाके में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
कोठीभार थाने के एसओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। उन्होंने कहा कि परिजनों या रिश्तेदारों की ओर से कोई लिखित शिकायत मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

