हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज जिले के भिटौली थाना क्षेत्र में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक सवार तीन युवकों ने पकड़ी दीक्षित गांव के सिवान में एक व्यक्ति से मोबाइल छीन लिया। लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता और साहस के चलते वारदात पूरी तरह सफल नहीं हो पाई। लोगों ने तुरंत घेराबंदी कर एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि उसके दो साथी मौके से भागने में सफल रहे।
घटना के बाद ग्रामीणों ने पकड़कर आरोपी की धुनाई कर दी, जिससे उसके पैर में चोट लग गई। घायल अवस्था में उसे पहले सीएचसी परतावल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पकड़े गए युवक की पहचान भिटौली थाना क्षेत्र के डेरवा निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक पहले से ही वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे और मोबाइल छीनने के बाद तेजी से भागने की कोशिश कर रहे थे।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन बाहरी युवक गांव में घूमते रहते हैं, जिससे लोगों में भय का वातावरण है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके।


 
	 
						 
						