हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महराजगंज: उपनगर भिटौली स्थित भारतीय स्टेट बैंक में ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) को शनिवार को पूजन -अर्चन के बाद लोकार्पित किया गया।
इस मौके पर बैंक से जुड़े ग्राहकों को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक संजय पांडेय ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का स्वचालित टेलर मशीन (एटीएम) द्वारा कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इनमें सभी प्रकार के डेबिट व क्रेडिट कार्ड द्वारा नकद निकासी, जमा,कार्ड रहित लेनदेन ,मोबाइल नंबर अपडेट,चेकबुक आवेदन ,डेबिट कार्ड लिमिट मोडिफिकेशन,योनो कैश,यूपीआई कैश,एसबीआई क्रेडिट कार्ड आवेदन, ट्रस्ट डोनेशन और अन्य गैर- वित्तीय लेनदेन शामिल है।
इस मौके पर बैंक की रोकड़ अधिकारी पूजा साहनी,सहायक यश बिहारी श्रीवास्तव व बैंक गार्ड सुनील दुबे सहित उपेंद्र मिश्र, जितेंद्र मिश्र,रमेशचंद्र पटेल ,विमलेश पांडेय, श्रवण विश्वकर्मा आदि ग्राहक मौजूद रहे।
