हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज, (25 सितम्बर 2025) मदनपुरा स्थित गोवंश आश्रय स्थल में अव्यवस्था और एक गोवंश की मृत्यु के मामले में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव कौशलेंद्र कुशवाहा को निलंबित कर दिया, जबकि ग्राम प्रधान कृष्णमुरारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।
जिलाधिकारी के संज्ञान में प्रकरण आते ही उन्होंने उपजिलाधिकारी निचलौल और खंड विकास अधिकारी मिठौरा को तत्काल स्थलीय जांच के निर्देश दिए। जांच में सचिव और ग्राम प्रधान की लापरवाही स्पष्ट मिलने पर डीएम ने डीपीआरओ को कार्रवाई के आदेश दिए।
डीपीआरओ द्वारा सचिव को निलंबित कर दिया गया, जबकि ग्राम प्रधान के खिलाफ धारा 95(1) जी के तहत नोटिस जारी कर पक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।


 
	 
						 
						