लाखों का गहना ठगों ने उड़ाया, पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/विमलेश कुमार पाण्डेय

घुघली/महराजगंज। शिकारपुर–घुघली मार्ग पर बरवा खुर्द के पास गुरुवार की देर शाम ठगों ने एक महिला को झांसे में लेकर लाखों के गहने ठग लिए। घटना भिटौली थाना क्षेत्र में घटित हुई। ठगों ने रुपये की नकली गड्डी गिराकर महिला को लालच दिया और उसके गले से मंगलसूत्र व कान की बाली लेकर फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक पकड़ी सिसवा निवासी अजोरा देवी पत्नी विजय कुमार अपने मायके बरियारपुर (भिटौली) से घर लौट रही थीं। शिकारपुर से पैदल जाते समय एक ठग ने उनके सामने रुमाल में बंधी नकली नोटों की गड्डी गिरा दी। महिला के गड्डी उठाते ही दो अन्य ठग वहां पहुंच गए और रुपयों पर दावा करने लगे। आपस में समझौते का नाटक करते हुए ठगों ने भरोसा दिलाया कि रुपये बाद में बांट लेंगे। इसी बीच मौका आए एक-एक कर सभी ठग फरार हो गए और महिला के गले का मंगलसूत्र व कान की बाली लेकर चंपत हो गए।

महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और तुरंत शिकारपुर पुलिस चौकी को सूचना दी। चौकी प्रभारी अवधेश सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में भिटौली थानाध्यक्ष मदनमोहन मिश्र और घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह भी पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर जांच शुरू की। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक ठगों का कोई सुराग नहीं मिल सका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *