हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली, महराजगंज। थाना भिटौली क्षेत्र के बरियारपुर टोला बगहिया गांव में रविवार सुबह भैंस चराने को लेकर हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। घटना 16 अगस्त की सुबह करीब 6:30 बजे की है।
शिकायतकर्ता सुदर्शन चौहान पुत्र प्रताप अपनी भैंस को नहला कर ला रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी शिवदत्त यादव पुत्र लखन यादव की भैंस ने उनकी भैंस को मार दिया। विरोध करने पर शिवदत्त ने गाली-गलौज करते हुए सुदर्शन की पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच शिवदत्त का पुत्र राज यादव भी मौके पर पहुंच गया और दोनों ने मिलकर सुदर्शन को घायल कर दिया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। विवेचना उपनिरीक्षक हरीकेश बहादुर सिंह को सौंपी गई है।
एफआईआर संख्या 0190/2025 के तहत आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 352, 351(3) में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
