हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज, 28 अगस्त।किसानों को मिलने वाली खाद पर खेल करने वालों पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। बी-पैक्स लि० गड़ौरा में बिना रोस्टर के यूरिया वितरण के मामले में जिलाधिकारी के आदेश पर समिति सचिव विक्की यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक कृभको द्वारा भेजी गई 400 बोरी यूरिया उतरवाई जा रही थी। इसी दौरान समिति से जुड़े सुबाष पटेल अपनी ट्राली-ट्रैक्टर से 25 बोरी यूरिया निजी प्रयोग हेतु ले जाते हुए पकड़े गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिस ने ठूठीबारी थाने में खड़ा करा दिया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीओ कोआपरेटिव निचलौल ने मौके की जांच की। प्रारंभिक रिपोर्ट में सचिव विक्की यादव की लापरवाही और नियम विरुद्ध कार्यवाही साबित होने पर उन पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने साफ किया है कि किसानों के हितों से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच जारी है।
