महराजगंज में पुलिस और क्राइम ब्रांच की जांच में खुला बड़ा फर्जीवाड़ा, खुद ही काटा ताला, खुद ही दी सूचना
महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) । सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नदुआ बाजार स्थित देशी शराब की दुकान में रविवार को चोरी की सूचना से हड़कंप मच गया। दुकान के मुनीब पप्पू कुमार ने पुलिस को बताया कि रात में अज्ञात चोरों ने ताला काटकर 27 पेटी शराब और करीब ढाई लाख रुपये नकद उड़ा लिए हैं।
मौके पर टूटा हुआ सीसीटीवी कैमरा और एक आरी ब्लेड मिलने से मामला शुरू में संगीन प्रतीत हुआ। सूचना पर कोतवाली पुलिस, बागापार चौकी प्रभारी मनीष पटेल, स्वाट और क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुट गई।
जांच के दौरान जब पुलिस ने तथ्यों की तह तक पहुंची तो कहानी का असली चेहरा सामने आया। दरअसल, दुकान में कोई चोरी हुई ही नहीं थी। मुनीब ने नकदी हड़पने के लिए खुद ही ताला काटकर ‘चोरी’ का नाटक रचा और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस अब आरोपी मुनीब के खिलाफ विधिक कार्रवाई की तैयारी में है।

