हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल /महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने देवर पर घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी देवर उसे पहले भी मारपीट कर प्रताड़ित करता था, जिससे तंग आकर वह मायके चली गई थी। देवर वहां पर भी पहुंच कर छेड़छाड़ करने लगा। सूचना देने पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, लेकिन बाद में छोड़ दिया। इसके बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामला मारपीट से जुड़ा है और दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है।
