हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
परतावल (महराजगंज)। नमएनएच 730 पर सोमवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। परतावल-गोरखपुर मार्ग पर उर्दहनी के पास खड़े ट्रेलर से बाइक टकरा गई। इस हादसे में बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खड्डा बाजार थाना क्षेत्र के निवासी विमलावती गुप्ता (60 वर्ष) अपने पति के साथ एम्स से दवा कराकर बाइक से घर लौट रही थीं। शाम करीब सात बजे उर्दहनी के पास खड़े ट्रेलर को नहीं देख पाने के कारण बाइक उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विमलावती गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने ट्रेलर और बाइक को कब्जे में ले लिया है तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
