महराजगंज जिले के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा जमुनिया निवासी महिला संतीरा देवी का घर में फंदे लटका शव मिला। परिजनों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने ग्राम प्रधान के माध्यम से भिटौली थाने की पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने शव को फंदे से उतरवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
मिली जानकारी के अनुसार महिला का पति बाहर रहकर का काम करता था और सोमवार को करीब दो बजे वह दिल्ली से घर आया। आशंका जताई जा रही है की पति-पत्नी में कुछ अनबन हुई होगी और महिला ने यह कदम उठा लिया।
इस मामले में थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला किन कारणों से फंदा लगाई यह जांच का विषय है
