कुशीनगर में हाथ-पैर और मुंह बांधकर युवक को झोपड़ी में बनाया बंधक, बेहोश मिला युवक

उत्तर प्रदेश कुशीनगर


– गांव में आपसी विवाद को लेकर मुकुंद को बंधक बनाने की चर्चा

– होश में आने पर युवक का बयान दर्ज कर होगा दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो अजय पाठक  कुशीनगर

कुशीनगर  । खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सोहरौना में युवक का हाथ पैर व मुंह बांधकर एक युवक को झोपड़ी में बंधक बनाया गया था। उसके ऊपर से प्लास्टिक की चादर डाल दी गयी थी। बाहर से झोपड़ी में ताला बंद था। सोमवार को ग्रामीणों ने झोपड़ी से युवक की कराहने की आवाज सुनकर पुलिस को जानकारी तब इसकी जानकारी हुई। शनिवार की शाम से गायब युवक की तलाश में परिजन परेशान थे। युवक को बेहोशी की हालत में सीएचसी तुर्कहा में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। होश में आने के बाद युवक का बयान दर्ज किया जाएगा।

खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सोहरौना निवासी जगदीश गिरि के तीन पुत्रों में बड़ा गोपाल, दूसरे नंबर का गोविन्द व छोटा मुकुंद है। तीनों भाई शादीशुदा हैं। मुकुंद (40)के तीन छोटे बच्चे हैं। तीनों भाइयों की कुछ जमीन गांव के ही केला चौक पर है। उसी जमीन पर झोपड़ी बनी हुई है। बंटवारे को लेकर तीनों भाईयों में काफी समय से विवाद चल रहा है।

परिजनों के अनुसार मुकुंद शनिवार की देर शाम अचानक लापता हो गया। जानकारी होने पर घर वालों ने उसकी चारों तरफ खोजबीन की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। सोमवार को सुबह समाजसेवी चन्द्रशेखर कुशवाहा कुछ लोगों के साथ केला चौक पर चाय पीने पहुंचे थे। कुछ लोगों ने उनसे बताया कि बगल की झोपड़ी में कोई कराह रहा है। इतना सुनते ही चन्द्रशेखर कुशवाहा लोगों के साथ मौके पर पहुंच गये। झोपड़ी के दरवाजे पर ताला लगा देख उन्होंने इसकी सूचना मौके पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और ताला तोड़ते हुए झोपड़ी के अंदर गई। अंदर नीले रंग के प्लास्टिक के चादर के नीचे से कराहने की आवाज आ रही थी। प्लास्टिक हटाया गया के नीचे हाथ पैर व मुंह बंधे हुए मुकुंद को बंधक पाया गया। वह बेहोशी की हालत में था।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसका मुंह व हाथ पैर खुलवाया। पुलिस ने लोगों के सहयोग से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। बेहोशी की हालत में होने के चलते पुलिस मुकुंद से बंधक बनाने वाले के बारे में जानकारी हासिल नहीं कर पाई है। गांव में आपसी विवाद को लेकर मुकुंद को बंधक बनाने की चर्चा है।

इस संबंध में खड्डा के प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय का कहना है कि झोपड़ी से मुकुंद नामक युवक को बंधक हालत में बरामद किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। होश में आने पर उसका बयान दर्ज किया जाएगा। दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *