हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
भिटौली/महराजगंज।आगामी त्योहारों गणेश चतुर्थी और बारावफात पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए रविवार शाम लगभग 05:00 बजे पुलिस प्रशासन ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए फ्लैग मार्च निकला। पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में थाना भिटौली पुलिस ने क्षेत्र में भव्य फ्लैग मार्च निकाला।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने मुख्य मार्गों और संवेदनशील इलाकों से होकर लोगों को यह संदेश दिया कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी प्रकार की शांति भंग करने वाली गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने आमजन को आश्वस्त करते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान नागरिक पूरी तरह भयमुक्त माहौल में पर्व मना सकेंगे।
अधिकारियों ने लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि फ्लैग मार्च से सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।
