मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। गोली चलने की आवाज सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ग्रामीणों को आता देख मौके से भाग खड़े हुए।
इस बीच, अकेले मौजूद एक सिपाही ने हिम्मत नहीं हारी और नौकरी बचाने की जद्दोजहद में उसने खुद बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया। ग्रामीणों की नाराज़गी के बीच सिपाही ने पुलिस कप्तान को फोन कर पूरी स्थिति से अवगत कराया।
सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान ने इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की कार्यप्रणाली पर कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें लाइनहाजिर कर दिया।

