गठबंधन जीतेगा, भाजपा हारेगी, अमर मणि त्रिपाठी जैसे घोटालेबाजों को बखूबी जानती है नौतनवां की जनता- कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह पूर्व विधायक नौतनवां

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

सुपवा हंस त हंसब करे चलनियों हंसे जौने में बहत्तर छेद

मनोज कुमार त्रिपाठी

नौतनवां /महराजगंज!(हर्षोदय टाइम्स): नौतनवां के पूर्व विधायक कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जहां एक तरफ गठबंधन की भारी जीत होगी वहीं दूसरी तरफ भाजपा बुरी तरह से हारकर सत्ता से बाहर हो जाएगी। श्री सिंह सोमवार को अपने नौतनवां स्थित आवास पर हर्षोदय टाइम्स के मंडल प्रभारी मनोज कुमार त्रिपाठी से विभिन्न मुद्दों पर उठाए गये सवालों के जबाब में एक्सक्लूसिव बातचीत में उक्त बातें कही।

उन्होंने कहा कि अमर मणि त्रिपाठी जैसे घोटालेबाजों को नौतनवां की जनता बखूबी जानती है। अमर मणि त्रिपाठी ने नौतनवां विधान सभा क्षेत्र के लोगों को सिर्फ छलने का काम किया है। लारी साहब के स्कूल को कब्जा करना, विधायक निधि के पैसे से डिग्री कालेज बनवाया, नौतनवां के एक व्यापारी का मकान हड़पने से लेकर थारूओं की जमीन को जबरन कब्जा करना ही वह विकास की संज्ञा देते हुए जनता के साथ छलावा करते आए हैं। उन्होंने कहा कि “सुपवा हंस त हंसब करे चलनियों हंसे जौने में बहत्तर छेद”

नौतनवां के गिट्टी मंडी उद्योग के बंदी के सवाल पर मुन्ना सिंह ने कहा कि यह महाराजगंज जनपद का एक बड़ा उद्योग हुआ करता था जिसमें हजारों नहीं लाखों की संख्या में चालक,खलांशी, मजदूर, मोटर मालिक समेत बड़ी संख्या में व्यापारी जुड़े हुए थे। इस कारोबार के बंद होने से यहां के लोग पूरी तरह से बेरोजगार हो गए। इस उद्योग को चलवाने के लिए मैंने अपने समर्थकों के साथ सोनौली की सीमा को पूरी तरह से जामकर ठप कर दिया था। मेरे बड़े भाई उस समय के सांसद कुंवर अखिलेश ने एक डेलिगेशन के साथ काठमांडू जाकर नेपाल के प्रधानमंत्री से इस मसले पर बात की तब जाकर नौतनवां में गिट्टी-बालू का आवागमन शुरू हुआ था। लेकिन कुछ दिन चलने के बाद पर्यावरण के खतरे को देखते हुए नेपाल सरकार ने भारत को गिट्टी- बालू की आपूर्ति बंद कर दी। और तभी से यह उद्योग बंद हो गया।

भाई के विरोध के बाद विना उनसे पूछे महराजगंज लोकसभा क्षेत्र के सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी के समर्थन के सवाल पर उन्होंने कहा की आज भी वे समाजवादी पार्टी में हैं मैंने अपने नेता अखिलेश यादव के कहने पर वीरेंद्र चौधरी का समर्थन किया है। हां ये जरूर है कि मेरे बड़े भाई कुंवर अखिलेश सिंह को समाजवादी पार्टी से निकाला गया है जिसका मेरे भाई को दुख है। लेकिन इस पर चुनाव के समय चर्चा करते का कोई मतलब नहीं है। चुनाव बाद इस पर चर्चा की जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि अमर मणि त्रिपाठी हमेशा से ही लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी का समर्थन करते आए हैं और विधान सभा चुनाव में पंकज चौधरी अमर मणि त्रिपाठी का समर्थन करते रहे हैं यह नौतनवां की जनता बखूबी जानती है। जहां तक अमन मणि त्रिपाठी और अमर मणि त्रिपाठी का सवाल है इस चुनाव में वीरेंद्र चौधरी के समर्थन की बात कर रहे हैं पर यह तो 4 जून को परिणाम आने के बाद ही स्पष्ट हो जाएगा कि कौन किसके साथ था?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *