ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाए गंभीर आरोप, जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर जानी हकीकत

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय

भिटौली/महराजगंज। घुघली विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बांसपार नूतन में कोटेदार ममता देवी पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। आरोपों में राशन वितरण में धांधली, अभद्र व्यवहार और शासनादेशों का उल्लंघन प्रमुख रूप से शामिल था। ग्रामीणों का कहना था कि कोटेदार न तो स्वयं दुकान पर बैठती हैं और न ही नियम के अनुसार राशन वितरित करती हैं।

इसी शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जांच टीम मंगलवार को मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से बातचीत कर सच्चाई जानी। ग्रामीणों ने जांच टीम को बताया कि प्रति कार्ड एक किलो कम राशन दिया जाता है और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। अंत्योदय कार्ड पर 3 किलो चीनी के स्थान पर केवल ढाई किलो चीनी दी जाती है और 3 किलो का मूल्य वसूला जाता है। इसके अलावा आईरिस प्रणाली से ही वितरण कर, कार्डधारकों को घंटों परेशान किया जाता है।

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि वितरण के बाद बोरों की कीमत समूह के खाते में दर्ज नहीं की जाती। मृतक यूनिट को हटाया नहीं गया है और उस यूनिट का राशन भी कोटेदार द्वारा ही हड़प लिया जाता है।

जांच टीम ने सभी आरोपों को गंभीरता से सुना और मौके पर कई तथ्यों को दर्ज किया। टीम ने आश्वासन दिया कि जांच रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी जाएगी और दोषी पाए जाने पर कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों की मांग है कि दोषी कोटेदार को तुरंत हटाकर नए समूह को दुकान आवंटित किया जाए, ताकि जनता को समय से और सही मात्रा में राशन मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *