अनुज राज/ सिसवा मुंशी
महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : जनपद के घुघली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम गंगराइ में रास्ता टूटने से राहगीर काफी परेशान है । यह सड़क टूट कर गड्ढे का रूप ले लिया है और गिट्टी इधर-उधर बिखरी पड़ी है ।
आप को बताते चले कि यह सिसवा मुंशी – गंगराई को जोड़ने वाली सड़क है । इस सड़क से दो विद्यालयों के बच्चे इसी रास्ते से पढ़ने जाते है । गिट्टिया बिखरने से सड़क पर बना गड्ढा दुर्घटना को दावत दे रहा है।
वही इस रास्ते से आस पास के दर्जनों गांव के लोगों का रोजाना आना जाना रहता है । इस मार्ग से बेलवा बुजुर्ग, सिसवा मुंशी, विशुनपुर खुर्द, बरगदही , रघुनाथपुर ,जमुनिया के लोगो का आना जाना रहता है।
