श्यामदेउरवा चौराहे में तीन माह से अंधेरा,हाईमास्ट लाइट खराब,दुर्घटना व अपराध का बढ़ता खतरा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

परतावल / महाराजगंज  परतावल ब्लॉक के श्यामदेउरवा चौराहे पर लगी हाईमास्ट लाइट पिछले तीन महीने से खराब पड़ी है। सूरज ढलते ही पूरा चौराहा अंधेरे में डूब जाता है। यह चौराहा महम्मदा, पिपरपाती रामपुर, चकिया, बड़हरा बरईपार एवं मुहम्मदपुर समेत दर्जनों गांवों को जोड़ता है। रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं। दुकानें चलाने वाले रिंकू जायसवाल समेत स्थानीय लोग दुर्घटना व आपराधिक घटनाओं की आशंका जता रहे हैं।

रिंकू जयसवाल

दुकानदार रिंकू जायसवाल ने बताया कि अंधेरे के कारण ग्राहक देर शाम बाजार आने से कतराने लगे हैं और कारोबार प्रभावित हो रहा है।

राजकुमार सिंह

वही ग्रामीण राजकुमार सिंह ने कहा कि शाम होते ही माहौल असुरक्षित हो जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बावजूद समस्या जस की तस है।

गांव के अंकुर, अजय, अर्जुन, छोटू, आदित्य, रमेश जायसवाल, गुड्डू व मंगल ने भी रोशनी बहाल करने की मांग की।

सहायक विकास अधिकारी परतावल देवेंद्र पटेल ने संबंधित ग्राम प्रधान और सचिव को लाइट ठीक कराने का निर्देश दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शीघ्र रोशनी बहाल कर सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *