हर्षोदय टाइम्स/ विवेक कुमार पाण्डेय
महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहरौना राजा काली मंदिर परिसर की ज़मीन पर दबंगों द्वारा कब्ज़ा जमाने का मामला गरमा गया है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सदर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि प्राचीन काली मंदिर के पास की खाली भूमि को अवैध कब्ज़ाधारियों से मुक्त कराया जाए।
ग्रामीणों का आरोप है कि कालेश्वर मंदिर के बगल की यह भूमि सार्वजनिक खलिहान के रूप में दर्ज है, जहां वर्षों से खेती-किसानी व सामाजिक कार्य होते रहे हैं। लेकिन गांव के ही कुछ दबंग परिवार जबरन वहां मकान और बाड़ाबंदी करने लगे हैं। इसका विरोध करने पर ग्रामीणों से कहासुनी व तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में 15 मार्च 2024 को भी थाना भिटौली में तहरीर दी गई थी और मौके पर पुलिस जांच भी हुई थी, लेकिन अब तक कब्ज़ाधारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी बीच दबंग लगातार निर्माण कार्य बढ़ाते जा रहे हैं, जिससे ग्रामसभा की संपत्ति हड़पने की आशंका गहरा गई है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही प्रशासन द्वारा कब्ज़ा हटवाने की कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़े आंदोलन को मजबूर होंगे। उन्होंने एसडीएम से मांग की है कि ग्रामसभा की ज़मीन को अवैध कब्ज़े से मुक्त कराकर गांव में शांति व्यवस्था कायम की जाए।
