“विज़न एकेडमी में तिरंगे की शान के साथ मना स्वतंत्रता दिवस, देशभक्ति के रंगों में रंगा समारोह”

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज। विज़न एकेडमी में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। सुबह से ही विद्यालय परिसर तिरंगे के रंगों से सज चुका था और देशभक्ति गीतों की मधुर ध्वनि से वातावरण उत्साह और गर्व से भर गया।

मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में श्रीमती मोनिका कपूर, पूर्व संयुक्त निदेशक, सीबीएसई, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने शिरकत की। साथ ही सेना के पूर्व अधिकारी कैप्टन सैयद सकेल और कैप्टन मजीबुल्लाह सिद्दीकी की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा और बढ़ा दी।

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने नाट्य मंचन, देशभक्ति गीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि श्रीमती मोनिका कपूर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करने और उनसे प्रेरणा लेने का अवसर है। सेना के पूर्व अधिकारियों ने युवाओं को मातृभूमि की सेवा और राष्ट्रहित में योगदान देने का संदेश दिया।

विद्यालय निदेशक अभिषेक पांडेय ने संस्थान की शैक्षणिक उपलब्धियों और प्रगति की जानकारी दी, जबकि प्रबंध निदेशक एडवोकेट प्रणव गोपाल श्रीवास्तव ने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की प्रेरक कहानियाँ साझा कीं।

इस अवसर पर निदेशक मंडल के सदस्य विभव श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव और इम्तियाज़ सिद्दीकी सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य राहुल सिंघानिया ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए समारोह को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया।

यह आयोजन न केवल उत्साह और उल्लास से भरपूर रहा, बल्कि इसने सभी को यह भी याद दिलाया कि स्वतंत्र भारत की रक्षा और प्रगति में हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *