पड़ोसी विवाद में लाठी-डंडों से हमला, पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय

भिटौली, महराजगंज। थाना भिटौली क्षेत्र के ग्राम सेमरा राजा टोला में 15 अगस्त की सुबह लगभग 8 बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मामला गंभीर मारपीट तक पहुँच गया। आरोप है कि पड़ोसी महेश चौधरी, व उनकी पत्नी सूर्यवंती, पवन चौधरी, शिवकुमार चौधरी व महेश चौधरी लाठी-डंडों से लैस होकर प्रार्थिनी सोमारी देवी पत्नी स्व. रुदल चौधरी व उनके परिवार पर चढ़ दौड़े और गाली-गलौज करने लगे।

विरोध करने पर आरोपितों ने प्रार्थिनी व उनके पति रुदल चौधरी को बुरी तरह पीटा तथा सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के दौरान परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और प्रार्थिनी सोमारी देवी की तहरीर पर मामला पंजीकृत किया गया। गंभीर चोटों के चलते घायलों का इलाज कराया जा रहा है।

इस संबंध में थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्रा के निर्देश पर थाना भिटौली में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक चन्द्रपाल यादव को सौंपी गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *