साइबर सेल की बड़ी सफलता : ठगी के शिकार किसान को लौटा 29 हजार रुपये

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

परतावल / महराजगंज जनपद में साइबर अपराध पर लगातार कार्रवाई कर रही पुलिस को एक और सफलता मिली है। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के पिपरपाती निवासी उग्रसेन विश्वकर्मा के बैंक खाते से ठगों ने 29,000 रुपये निकाल लिए थे। मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देश पर साइबर सेल की टीम हरकत में आई और त्वरित कदम उठाते हुए पूरी राशि वापस करवाई।

मालूम हो कि कुछ दिन पहले पिपरपाती गांव निवासी उग्रसेन विश्वकर्मा ठगी का शिकार हो गए थे। उनके बैंक खाते से अचानक 29,000 रुपये की निकासी हो गई। घबराए उग्रसेन ने तुरंत श्यामदेउरवा थाने में सूचना दी। मामला साइबर अपराध से जुड़ा होने के कारण इसे साइबर सेल को सौंपा गया।

सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक अक्षय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी व कानूनी प्रक्रिया पूरी की। बैंक व संबंधित एजेंसियों से समन्वय बनाते हुए खाते से निकाली गई राशि को ट्रेस कर लिया गया। अंततः पूरी रकम सुरक्षित रूप से वापस कराई गई।

धनराशि वापस पाकर पीड़ित उग्रसेन विश्वकर्मा ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि ठगी के बाद पैसे वापस मिल पाएंगे। लेकिन साइबर सेल की तत्परता और पुलिस अधीक्षक के निर्देश से उन्हें राहत मिली है। उन्होंने टीम का आभार जताया।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अक्षय कुमार सिंह के साथ कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए ओम प्रकाश, कॉन्स्टेबल राजकुमार और महिला कांस्टेबल अनीता पाण्डेय की सक्रिय भूमिका रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *